14 वर्ष बाद भी बगहा सीएचसी निर्माण अधूरा

क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु बगहा में करोड़ों की लागत से 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधर में लटक गया है। पूर्व में कराए गए निर्माण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कार्य को पूर्ण कराने के लिए और धन की आवश्यकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 07:57 PM (IST)
14 वर्ष बाद भी बगहा 
सीएचसी निर्माण अधूरा
14 वर्ष बाद भी बगहा सीएचसी निर्माण अधूरा

जासं, सीखड़ (मीरजापुर) : क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु बगहा में करोड़ों की लागत से 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधर में लटक गया है। पूर्व में कराए गए निर्माण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कार्य को पूर्ण कराने के लिए और धन की आवश्यकता है। बजट का पूरा धन खर्च होने के बावजूद 60 से 70 फीसद कार्य ही हो पाया है। पिछले बारह सालों से बगहा में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य पूरा नहीं हो सका। सन 2007 में 3.85 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 शैय्या की क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण बगहा में प्रारंभ कराया गया था। जिसमें मुख्य भवन के साथ ही चिकित्सक आवास, स्टॉफ आवास व चहारदीवारी का निर्माण कराया जाना था। निर्माण कार्य में देरी होने से लागत में वृद्धि के चलते 1.4 करोड़ की राशि दोबारा अवमुक्त की गई। बावजूद इसके 60 से 70 प्रतिशत ही कार्य किया गया। मुख्य भवन में लगे लोहे के फ्रेम जंग खा रहे हैं तथा सीलिग का प्लास्टर कई जगहों से उखड़ रहा है। क्षेत्र की जनता बेहतर चिकित्सा के लिए गैर जनपदों में जाने को मजबूर है।

chat bot
आपका साथी