महोगढ़ी विवाद मामले में एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिरमहोगढ़ी विवाद मामले में एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर

ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के देवहट गांव निवासी हरिदास उर्फ लल्लन केशरी ने मोहर्रम के एक दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उनकी मौत के बाद से ही पूरे गांव में मामला गरमा गया था और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:24 PM (IST)
महोगढ़ी विवाद मामले में एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिरमहोगढ़ी विवाद मामले में एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर
महोगढ़ी विवाद मामले में एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिरमहोगढ़ी विवाद मामले में एसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर): ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के देवहट गांव निवासी हरिदास उर्फ लल्लन केशरी ने मोहर्रम के एक दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद से ही पूरे गांव में मामला गरमा गया था और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। इस मामले में घटना के दूसरे दिन ही एसपी ने थाना प्रभारी प्रवीण ¨सह को लाइन हाजिर कर दिया था। वही घटना के चौथे दिन रविवार को इसी मामले में ड्रमंडगंज चौकी पर तैनात सिपाही मोहम्मद आलमगीर की भूमिका संदिग्ध होने पर पुलिस अधीक्षक शालिनी ने लाइन हाजिर कर दिया। महोगढी चौक व ड्रमंडगंज बाजार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एक प्लाटून पीएएसी के जवान डटे हुए हैं।

हालांकि पुलिस व प्रशासन को आशंका है कि पुलिस बल को हटा लिया जाएगा तो विवाद हो सकता है। इसी मदद्देनजर ताजिया चौक के पास व मृतक के गांव में पुलिस दिन रात चक्रमण कर रही हैं। इसी क्रम में रविवार को भी उपजिलाधिकारी लालगंज अर¨वद कुमार चौहान, सीओ लालगंज रमाकांत ¨सह, महिला थानाध्यक्ष सीमा ¨सह, प्रभारी निरीक्षक लालगंज प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हलिया विश्वज्योति राय अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी