संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

नागरिक संशोधन बिल के विरोध में बुधवार की शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिल के विरोध में नारे लगाए। इस मौके पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने बिल को संविधान के खिलाफ बताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:04 PM (IST)
संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

जासं, चुनार (मीरजापुर) : नागरिक संशोधन बिल के विरोध में बुधवार की शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिल के विरोध में नारे लगाए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने बिल को संविधान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को हटा कर आरएसएस के संविधान को लाने की ओर बढ़ रही है। यह बिल भारत के बंटवारे की बात करता है। लोगों ने प्रतीक स्वरूप बिल की प्रतियों को भी जलाया। पीसीसी सदस्य कैलाशनाथ उपाध्याय, रमेश सिंह, शिवानी साहनी, पटेल बाबा, विकास पांडेय, सोनू सिंह, अनील मिश्र, पंकल पटेल, केएल पाठक, रामराज, राकेश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी