रेल यात्रा से पहले होगी कंप्यूटराइज्ड थर्मल स्कैनिग मशीन से जांच

जागरण संवाददाता मीरजापुर रेल यात्रा करने से पूर्व अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कंप्युट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:04 PM (IST)
रेल यात्रा से पहले होगी कंप्यूटराइज्ड थर्मल स्कैनिग मशीन से जांच
रेल यात्रा से पहले होगी कंप्यूटराइज्ड थर्मल स्कैनिग मशीन से जांच

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रेल यात्रा करने से पूर्व अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कंप्युटराइज्ड थर्मल स्कैनिग मशीन से होकर गुजरना होगा। अगर उनका टंप्रेचर 98.07 से अधिक रहा तो रेल यात्रा के लिए अनुमति नहीं मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सजग है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर कंप्युटराइज्ड थर्मल स्कैनिग मशीन को लगाया गया है।

एसएसई टेलीकाम नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि कंप्युटराइज्ड थर्मल स्कैनिग मशीन लगाया गया है। इसमें एक 32 इंच का एलसीडी टीवी लगा हुआ है। साथ ही सीपीयू, माउस, की बोर्ड भी लगा है। यात्री प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के पूर्व टिकट चेक कराने के दौरान उन्हें गोला आकार में खड़ा होना पड़ेगा और उनकी टंप्रेचर को चेक किया जाएगा। टंप्रेचर एलसीडी पर नेटवर्किंग वीडियो रिकार्डर के जरिए बता देंगा कि यात्री का कितना टंप्रेचर है। सामान्य होने पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा अधिक बताने पर यात्रा करने से रोक दिया जाएगा। इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है और लापरवाही नहीं बरती जा रही है। इस दौरान सुपरविजन सर्वेश तिवारी, हिरोशिमा व विनोद कुमार की टीम ने पूरी तरह से फीट कर दिया है और समय-समय पर चेक भी किया जा रहा है। वही जेई टेलीकाम रविरंजन ने बताया कि यात्री का टंप्रेचर 98.07 से अधिक नहीं होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी