एसडीएम की जांच में शिकायतकर्ता ही निकला आरोपित

एसडीएम की जांच में शिकायतकर्ता ही निकला आरोपित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:49 PM (IST)
एसडीएम की जांच में शिकायतकर्ता ही निकला आरोपित
एसडीएम की जांच में शिकायतकर्ता ही निकला आरोपित

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : मड़िहान तहसील के पथरौर में र्चिचत दरोगा पुत्र समई के बैनामा को फर्जी कहकर कूटरचित दस्तावेज के तहत पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने वाला ही आरोपित निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने बुधवार को गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की ग्रामीणों के बयान लिए गए।

एफआइआर दर्ज होने के बाद दूसरी तरफ जमीन क्रय करने वाली रंजना ने जिलाधिकारी को आवेदन कर आरोपित अनुज कुमार मिश्र से आवंटन की जमीन खाली कराने की मांग की। इसके बाद उप जिलाधिकारी मड़िहान विमल कुमार दूबे ने प्रकरण को संज्ञान लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथरौर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दरोगा पुत्र समई के आवंटन व बैनामा सुदा जमीन की जांच की गई। एक तरफ अनुज कुमार मिश्र ने फर्जी आवंटन व फर्जी व्यक्ति खड़ा करके रंजना व उनके दस्तावेज से जुड़े अन्य चार लोगों को आरोपित बताया वहीं उसके सापेक्ष शिवनाथ, खेदू व राम आसरे के साथ कई लोगों ने बयान दर्ज कराया कि दरोगा के साथ 70 लोगों को 1976 में ग्राम पंचायत पथरौर के तत्कालीन प्रधान राजनरायन सिंह ने आवंटन किया था। निवर्तमान प्रधान ही जमीन को शिकायतकर्ता ने कब्जा कर लिया है और उल्टा रंजना को ही खड़यंत्रकारी धाराओं में आरोपित बना दिया। जांच में ग्रामीणों ने कई आवंटन की जमीन को अनुज कुमार व उनके हितैषियों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की है।

--------वर्जन

आवंटन शुदा जमीन की वस्तुस्थिति की क्षेत्रीय लेखपाल से रिपोर्ट लेकर दोषी के विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी।

- विमल कुमार दूबे, एसडीएम, मड़िहान

chat bot
आपका साथी