मेधावी छात्रों के खाते में सीएम ने भेजा छात्रवृत्ति की प्रथम चरण की धनराशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम चरण की छात्रवृत्ति सीधे खाते में भेजी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:49 PM (IST)
मेधावी छात्रों के खाते में सीएम ने भेजा छात्रवृत्ति की प्रथम चरण की धनराशि
मेधावी छात्रों के खाते में सीएम ने भेजा छात्रवृत्ति की प्रथम चरण की धनराशि

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम चरण की छात्रवृत्ति सीधे खाते में भेजी। प्रदेश भर में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जनजाति विकास कल्याण विभाग द्वारा संचालित 12.17 लाख छात्र-छात्राओं को 458.66 करोड़ की धनराशि डीबीटी से आनलाइन हस्तानांतरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने कई जनपदों के छात्र-छात्राओं से वर्चुअल संवाद किया। छात्रवृत्ति की उपयोगिता का सदुपयोग, अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने के लिये शुभकाना दी। मीरजापुर एनआइसी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने छात्रवृत्ति वितरण समारोह में छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया। बताया कि योजना के तहत छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि जनपद मीरजापुर में अनुसूचित जाति के 4495 छात्र-छात्राओं को 1,17,63,875 रुपये की धनराशि तथा 1870 सामान्य वर्ग छात्र-छात्राओं को 66,07,226 रुपये की धनराशि व अनुसूचित जाति के 09 छात्र-छात्राओं को 27,515 रुपये की धनराशि खातों में भेजी गई है। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी