आधुनिक तरीके से चालू कराया जाए बंद स्लाटर हाउस

जागरण संवाददाता मीरजापुर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन विक्रम जैन ने शुक्रव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:42 PM (IST)
आधुनिक तरीके से चालू कराया जाए बंद स्लाटर हाउस
आधुनिक तरीके से चालू कराया जाए बंद स्लाटर हाउस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन विक्रम जैन ने शुक्रवार को राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें मांग की है कि प्रदेश में बंद पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शीघ्र चालू किया जाए तथा जिन जिलों में स्लाटर हाउस नहीं है, उनमें शीघ्र आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण कराया जाए। सरकारी स्लाटर हाउस संचालित नहीं होने के कारण निजी स्लाटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते हैं, जिससे मीट महंगाई चरम पर है। कुरैशी समाज पर लगे रासुका व झूठे मुकद्दमों की निष्पक्ष जांच हो। निर्दोष पाए जाने वाले कुरैशी समाज के लोगों पर लगे मुकदमे वापस लिया जाए। नफीसुल रिजवी, कल्लू शाह, मो. अजीज, रोशन अली आदि रहे।

chat bot
आपका साथी