रामटेक परिसर में की साफ-सफाई

दैनिक जागरण के तत्वावधान में चलाए जा रहे मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी दिनकर मिश्र ने स्थानीय लोगों के साथ सबरी स्थित रामटेक रामलीला परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई किया। स्वच्छता के बारे में सांस्कृतिक विचारों के रूप में लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता भक्ति से बढ़कर है क्योंकि स्वच्छता भक्ति व दैवत्य के मार्ग की ओर ले जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:17 PM (IST)
रामटेक परिसर में की साफ-सफाई
रामटेक परिसर में की साफ-सफाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : दैनिक जागरण के तत्वावधान में चलाए जा रहे मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी दिनकर मिश्र ने स्थानीय लोगों के साथ सबरी स्थित रामटेक रामलीला परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई की। कहा कि स्वच्छता से ही लोग निरोगी व स्वस्थ रह सकते हैं। कहा कि स्वच्छ परिवेश न केवल सुंदर दिखता है अपितु रोगों को भी दूर भगाता है। स्वच्छता के प्रति लोगों खासकर युवाओं को जागरूक होना होगा। ¨वध्य क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित कर मीरजापुर में पर्यटन को नया रूप दे सकते है। स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। घरों की महिलाओं को खुले में शौच नही करना पड़े। इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ों शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। स्वच्छता मस्तिष्क और आत्मा को साफ रखने के साथ-साथ अच्छे चरित्र को उदित करता है। इस दौरान आशीष मौर्य, विक्की मेहरोत्रा, अनिल अग्रहरि, पुष्कर सेठ, धीरज मौर्य, शुभम, अनुज, वेदांत मालवीय, उज्जवल सोनी, रोहित मौर्य ने परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई किया।

chat bot
आपका साथी