सफाई कराए बिना खोली माइनर, किसानों में आक्रोश

जासं, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के हसौली गांव के पास बिक्सी माइनर के जाम सायफन की सफाई सिचाई विभा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:38 PM (IST)
सफाई कराए बिना खोली माइनर, किसानों में आक्रोश
सफाई कराए बिना खोली माइनर, किसानों में आक्रोश

जासं, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के हसौली गांव के पास बिक्सी माइनर के जाम सायफन की सफाई सिचाई विभाग द्वारा नहीं कराएं जाने से पुन: अन्नदाताओं की फसल पानी में डूब गई। माइनर का ओवरफ्लो पानी सड़क से बहता हुआ किसानों के खेतों में पहुंच गया और फसल जलमग्न हो गई।

दो दिन पूर्व सायफन जाम हो जाने से माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से किसानों की दो बीघे फसल पानी से जलमग्न हो गई थी। जिसकी सूचना किसानों ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर दी थी। जिस पर जफराबाद से बिक्सी माइनर का फाटक बंद करा दिया था लेकिन सायफन की सफाई कराए बिना रात को फाटक खोल देने से दूसरे दिन अन्नदाताओं की करीब पांच बीघे फसल पानी से पूरी तरह डूब गई। किसानों का आरोप हैं कि विभाग को सूचना देने के बाद भी जाम सायफन की सफाई नहीं कराई गई जिससे किसान परेशानी झेलने को विवश है। किसानों ने सिचाई विभाग पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के प्रजेश दुबे, सुरेंद्र दुबे, गोपाल दुबे, बाबूलाल सोनकर, निब्बुल, अरूण दुबे, मनोज सिंह, नरेंद्रनाथ दुबे, जयबेनी दुबे, शेखर सिंह आदि किसानों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल माइनर के जाम सायफन की सफाई कराएं जाने की मांग की हैं। मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।

chat bot
आपका साथी