सफाई, जल भराव रोकने संग लोगों को मुहैया कराएं शुद्ध पेयजल : मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता मीरजापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:33 PM (IST)
सफाई, जल भराव रोकने संग लोगों को मुहैया कराएं शुद्ध पेयजल : मुख्यमंत्री
सफाई, जल भराव रोकने संग लोगों को मुहैया कराएं शुद्ध पेयजल : मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। इस दौरान रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई के लिए विभागों के कार्य एवं दायित्व तय करने का निर्देश दिया। सीएम ने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। कहा कि सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन व प्रचार-प्रसार की व्यापक कार्ययोजना बनाएं।

संचारी रोग अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक, दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान से क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे। क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर नाम, पता व मोबाइल सहित पूरा विवरण एक लाइन लिस्टिग फार्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगे।

संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए संबंधित विभागों के मध्य उचित समन्वय के साथ कार्ययोजना जारी की गई हैं। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ, नगर विकास, पंचायती राज व ग्राम विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, सिचाई, सूचना, उद्यान विभाग सहित सभी की जिम्मेदारी तय करते हुए क्रियान्वयन पर बल दिया गया।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। अभियान की सफलता के लिए जुलाई में प्रतिदिन कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य किया जाएगा। संयुक्त निदेशक चिकित्सा डा. गुरू प्रसाद, सीएमओ डा. पीडी गुप्ता, अपर मुख्य चिकिसाधिकारी डा. आरएस राम रहे।

chat bot
आपका साथी