आधुनिक पशु लैब का मुख्य प्राविधिक पर्यवेक्षक ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन योजना के अंतर्गत विकास ख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:29 AM (IST)
आधुनिक पशु लैब का मुख्य प्राविधिक पर्यवेक्षक ने लिया जायजा
आधुनिक पशु लैब का मुख्य प्राविधिक पर्यवेक्षक ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन योजना के अंतर्गत विकास खंड परिसर में कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा 54 लाख की लागत से बने आधुनिक पशु चिकित्सा लैब का बुधवार को मुख्य प्राविधिक पर्यवेक्षक नवीन कुमार ने निरीक्षण किया। जहां पर लैब में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई बंद होने से सप्लाई के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान लैब में गंदगी देख नाराजगी जताते हुए तत्काल पशु विभाग के कर्मियों को साफ सफाई कराने को कहा। प्लास्टर टूटा, खिड़की का शीशा टूटा देखकर सही कराने को कहा। अवर अभियंता प्रांतीय खंड से कराए गए कार्य का नापी कराया। आधुनिक लैब के छत का निरीक्षण किया जहां टंकी का पाइप क्षतिग्रस्त मिला। इसके बाद अहुगी कला में निर्मित साधन सहकारी समिति के गोदाम का भी निरीक्षण किया। देवघटा पांडेय में बनाए गए अंतेष्टि स्थल का निरीक्षण करने के बाद सामुदायिक भवन के कार्य को देखा। इस दौरान बीडीओ नंदलाल कुमार, एडीओ पंचायत पीयूष दूबे, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी, आरईडी, जिला पंचायत के अवर अभियंता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी