संसदीय अध्ययन समिति के सभापति व शिक्षक एमएलसी पहुंचे स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति हीरालाल यादव व शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचकर नारद महाराज से भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:49 PM (IST)
संसदीय अध्ययन समिति के सभापति व शिक्षक एमएलसी पहुंचे स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम
संसदीय अध्ययन समिति के सभापति व शिक्षक एमएलसी पहुंचे स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति हीरालाल यादव व शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचकर नारद महाराज से भेंट की। नारद महाराज ने अतिथियों को आशीर्वाद स्वरूप यथार्थ गीता भेंट कर अड़गड़ानंद महाराज के विचारों से अवगत कराया।

मंगलवार की दोपहर पहुंचे नेता द्वय ने आश्रम का भ्रमण कर असीम शांति और ऊर्जा की अनुभूति की। वर्तमान में स्वामीश्री के प्रयागराज स्थित आश्रम में होने के कारण उनके दर्शन की लालसा पूरी नहीं हो सकी। अपने अल्प प्रवास के दौरान समिति के सभापति ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार राजपति बैस से विकास संबंधी कार्यों की जानकारी ली।

साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों व उनके फोन काल को गंभीरतापूर्वक लिया जाए। प्राथमिकता से जवाब भी दें। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव, जेई सौरभ प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक संजीव कुमार पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी