मार्ग जाम करने के मामले में 38 पर मुकदमा दर्ज

क्षेत्र के सुगापांख बाजार में कलवारी-लालगंज मार्ग को विजयदशमी के दिन विवाद के बाद जाम करने के मामले को लेकर पटेहरा चौकी इंचार्ज रामनिवास सिंह द्वारा 18 नामजद समेत कुल 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:57 PM (IST)
मार्ग जाम करने के मामले में 38 पर मुकदमा दर्ज
मार्ग जाम करने के मामले में 38 पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के सुगापांख बाजार में कलवारी-लालगंज मार्ग को विजयदशमी के दिन विवाद के बाद जाम करने के मामले को लेकर पटेहरा चौकी इंचार्ज रामनिवास सिंह द्वारा 18 नामजद समेत कुल 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार पुराने पैसे के बकाए को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें विनोद सिंह पटेल, संतोष अग्रहरि, पुनवासी सिंह, गुरूदयाल सिंह, पपुंदर आदि शामिल हैं। इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बलवाकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा जिसके लिए दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी