सावधान! बिना मास्क लगाए निकले तो चालान कटना तय

जागरण संवाददाता मीरजापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं स्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:11 PM (IST)
सावधान! बिना मास्क लगाए
निकले तो चालान कटना तय
सावधान! बिना मास्क लगाए निकले तो चालान कटना तय

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जूम एप के जरिए समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार, सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने मुख्यमंत्री से वार्ता की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी लैब जो कोविड-19 टेस्ट करने में लापरवाही करते हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जो अपलोडिग हो रही है, उसे स्वास्थ्य विभाग सही तरीके से कराए। मेडिकल किट की व्यवस्था कराएं और कहीं पर भी मेडिकल किट की कमी न होने पाए। जो होम आइसोलेशन में है, उन्हें दवाइयां समय से उपलब्ध कराई जाए। किसी मरीज के साथ खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आक्सीजन की कमी न होने पाए। जहां कोविड-19 की संख्या ज्यादा हो, वहां पर और कड़ाई से नियमों का अनुपालन कराया जाए। कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की कमी न होने पाए। मुख्यमंत्री ने क्वारंटाइन की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की। सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही मास्क न लगाने वालों का चालान किया जाए।

chat bot
आपका साथी