कोटेदार पर मनमानी का आरोप, सौंपा पत्रक

जासं, श्रीनिवासधाम (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के डंगहर गांव के कार्डधारकों ने शुक्रवार को जिला पूर्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:31 PM (IST)
कोटेदार पर मनमानी 
का आरोप, सौंपा पत्रक
कोटेदार पर मनमानी का आरोप, सौंपा पत्रक

जासं, श्रीनिवासधाम (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के डंगहर गांव के कार्डधारकों ने शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी को पत्रक सौंपकर कोटेदार पर मनमानी करने व कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। मांग पूरा न होने पर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। पत्रक के माध्यम से कार्डधारकों ने बताया कि कोटेदार की कार्यप्रणाली ठीक ढंग से नहीं चल रही है। प्रत्येक कार्डधारक को तीन किलो राशन कम दे रहा है। जिनका अंगूठा ई-पास मशीन पर नहीं मिल रहा है उसे खाद्यान्न कत्तई नहीं दिया जा रहा है। विगत दो माह से मनमानी तरीके से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। मांग किया कि कोटेदार अपने घर पर राशन न बांट कर सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत भवन पर वितरण करें और कार्ड धारकों को मानक के अनुरूप खाद्यान्न बांटे। जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि जांच कराए जाने के बाद कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पत्रक देने वालों में अमित ¨सह, प्रहलाद ¨सह, सभाजीत ¨सह ,राजाराम तिवारी, शशिकला, फूल कुमारी, मालती, रेखा ¨सह, रूबी ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी