को¨डग वाली कापियों पर पहली बार बोर्ड परीक्षा देंगे परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थी को¨डग वाली कापियों पर परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड पहली बार को¨डग वाली कापियों का प्रयोग कर रहा है। को¨डग वाली कापियों के प्रयोग से परीक्षार्थी अथवा परीक्षकों को छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी। इससे परीक्षा के साथ ही साथ मूल्यांकन के दौरान पारदर्शिता बनी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 06:22 PM (IST)
को¨डग वाली कापियों पर पहली बार बोर्ड परीक्षा देंगे परीक्षार्थी
को¨डग वाली कापियों पर पहली बार बोर्ड परीक्षा देंगे परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थी को¨डग वाली कापियों पर परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड पहली बार को¨डग वाली कापियों का प्रयोग कर रहा है। को¨डग वाली कापियों के प्रयोग से परीक्षार्थी अथवा परीक्षकों को छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी। इससे परीक्षा के साथ ही साथ मूल्यांकन के दौरान पारदर्शिता बनी रहेगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी सात फरवरी से शुरू हो रही है, जो दो मार्च तक चलेगी। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा पहली बार को¨डग वाली कापियों का प्रयोग किया जा रहा है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में पहली बार पूरी तरह से को¨डग वाली कॉपियों का ही प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए जनपद में लगभग यूपी बोर्ड द्वारा लगभग एक लाख कापियों की पहली खेप भेजी जा चुकी है। हर कापियों पर अलग अलग कोड होंगे और केंद्र व्यवस्थापकों को प्रति कापी का हिसाब देना होगा। इन कापियों को राजकीय इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा में रखवाया गया है। बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर लगभग 2538 परीक्षार्थी फोटो युक्त परिचय पत्र के साथ परीक्षा में ड्यूटी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां चल रही है। परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा को¨डग वाली कापियों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड द्वारा एक लाख कापियों को भेजा गया है, शेष जल्द ही आएगी। एक लाख 75 हजार कापियों का होगा उपयोग

माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में 75 हजार 302 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। बोर्ड परीक्षा में लगभग एक लाख 75 हजार कापियों का प्रयोग होगा। इसके लिए यूपी बोर्ड द्वारा जनपद में अभी तक एक लाख कापियों की पहली खेप भेजी जा चुकी है। परीक्षार्थी --- बालक --- बालिका --- कुल योग

हाई स्कूल -- 22599 - 22173 - 44772

इंटरमीडिएट - 14958 -15572 - 30530

कुल परीक्षार्थी - 37557 - 37745 - 75302

chat bot
आपका साथी