प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य औ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:50 PM (IST)
प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों ने किया नामांकन
प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी नामांकन गुरुवार को सभी ब्लाक पर हुआ। नामांकन के लिए सभी ब्लाकों पर व्यवस्था किया गया था। कोविड 19 के चलते नामांकन के दौरान बचाव के इंतजाम किए गए थे। नामांकन के दौरान ब्लाकों पर प्रत्याशियों संग समर्थकों की भीड़ उमड़ी। कई प्रत्याशी समर्थकों संग नामांकन के लिए पहुंचे। विकास खंड सिटी में बीडीओ श्वेतांक सिंह के निर्देशन में नामांकन देर शाम तक होता रहा। सीखड़ नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को विकास क्षेत्र में ग्राम प्रधान के निर्वाचन हेतु 78 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 30 नामांकन पत्र जमा हुए। बीडीसी के तीन व प्रधान के लिए छह काउंटर से नामांकन पत्र जमा हुए। आरओ कुलदीप मिश्रा की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई। तहसीलदार अरुण कुमार गिरी व्यवस्था का जायजा लेते रहे। हलिया ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार को सुबह से ही नामांकन फार्म जमा करने के लिए प्रत्याशी की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ब्लाक परिसर में केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही जाने दिया जिससे ज्यादा भीड़ मुख्यालय पर ना इक्कठा हुई। बीडीओ की ओर से ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए न्याय पंचायत वार काउंटर नामांकन पत्र जमा करने के लिए बनाए गए है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए वार्ड संख्या से कुल आठ काउंटर बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के पहले दिन नामांकन पात्र जमा नहीं कर पाए प्रत्याशी नामांकन पत्र करने के लिए कतार में लगे रहे।दोपहर पंहुचे सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया। निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार अधिशासी ने बताया कि सुबह 8 बजे से नामांकन पत्रों को जमा कराया जा रहा है। एडीओ पंचायत पीयूष दूबे भी मुख्यालय पर डटे रहे। पटेहरा खुर्द न्याय पंचायत में कुसम्हा ग्राम पंचायत निर्विरोध

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर): विकास खंड के 50 ग्राम पंचायतों में पटेहरा खुर्द न्याय पंचायत के तहत आने वाला कुसम्हा ग्राम पंचायत में केवल विकास सिंह पुत्र राजकुमार सिंह का नामांकन दाखिल होने से ग्राम पंचायत प्रधान पद निर्विरोध हो गया यद्यपि प्रधान पद हेतु केवल दो पर्चे खरीदे गए थे, जिसमें पिता राजकुमार सिंह और पुत्र विकास सिंह थे कितु नामांकन केवल विकास सिंह का ही होने से ग्राम पंचायत निर्विरोध माना जा रहा है। आरओ एसके सिंह के अनुसार यदि 18 अप्रैल तक नामांकन में कोई त्रुटि नही मिली तो ग्राम पंचायत कुसम्हा निर्विरोध हो जाएगी। सभी सदस्य भी निर्विरोध कुसम्हा ग्राम पंचायत के सभी ग्यारह वार्ड भी निर्विरोध हो गए है जिसमें कंचन, प्रदीप, अर्जुन, रामलक्षन, भुनेश्वर, अर्जुन, कुसुम कुमारी, लालता, बुटुली, श्यामा, शैल कुमारी का हर वार्ड में केवल एक नामांकन होने से ग्राम पंचायत समूची निर्विरोध हो गयी है। एसडीएम ने किया निरीक्षण संक्रमण के पत्र लापरवाही पर हिदायत

पंचायत चुनाव के नामांकन के दिन उपजिलाधिकारी रोशनी यादव ने निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले लोगों को हिदायत दिया कि किसी अवस्था में बिना मास्क के लोग नहीं रहेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। देश में संक्रमण की स्थिति तेजी से बढ़ रही है, जिसको देखते हुए बीडीओ से भी वार्ता कर मास्क और उचित दूरी का पालन कराने की बात कही साथ ही उन्होंने नामांकन हो रहे स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। छानबे ब्लॉक मे प्रधान के 1156 और बीडीसी के 892 पर्चे दाखिल।

जागरण संवाददाता गैपुरा (मीरजापुर) : नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को छानबे ब्लाक में प्रधान पद के लिए 190 और बीडीसी के लिए 180 नामांकन दाखिल किया गया। छानबे ब्लाक में 97 ग्राम पंचायत में कुल प्रधान पद के लिए 1156 और 139 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 892 प्रत्याशियो ने नामांकन किया। ग्राम पंचायत सदस्य के 1264 खबर लिखे जाने तक 918 पर्चे दाखिल किए गए। एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव और सीओ सिटी प्रभात राय ने स्ट्रांग रूम और ब्लाक मुख्यालय ने नामांकन का निरीक्षण किया ।

chat bot
आपका साथी