प्रशासनिक अधिकारी बनने को पीसीएस परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी

प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोए अभ्यर्थी रविवार को केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा देने पहुंचे। भावी अधिकारियों को पीसीएस 2021 के प्रश्नों ने काफी देर तक उलझाए रखा। जिले के 24 केंद्रों पर पंजीकृत 10080 अभ्यर्थियों में से 5175 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4095 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 10080 में से 5125 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4955 ने परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:23 PM (IST)
प्रशासनिक अधिकारी बनने को पीसीएस परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी
प्रशासनिक अधिकारी बनने को पीसीएस परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोए अभ्यर्थी रविवार को केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा देने पहुंचे। भावी अधिकारियों को पीसीएस 2021 के प्रश्नों ने काफी देर तक उलझाए रखा। जिले के 24 केंद्रों पर पंजीकृत 10,080 अभ्यर्थियों में से 5,175 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4,095 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 10,080 में से 5,125 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4,955 ने परीक्षा दी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने पहली पाली में आर्य कन्या इंटर कालेज सहित कई केंद्रों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 रविवार को आयोजित की गई। नोडल अधिकारी एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देशन में पीसीएस परीक्षा हुई। पारदर्शी तरीके से सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

पहली पाली सुबह 9.30 से 11. 30 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा हुई। नगर के एएस जुबिली इंटर कालेज में प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी ने बताया कि पहली पाली में पंजीकृत 384 में से 171 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आर्यकन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रीता वर्मा ने बताया कि प्रथम सत्र में पंजीकृत 480 में से 233 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 247 ने परीक्षा दी। अभ्यर्थी शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर संबंधी प्रश्न परीक्षा में पूछा गया। प्रश्नपत्र बेहतर आया था। वहीं सेंट मेरी स्कूल में अभ्यर्थी विजय सिंह राणा ने बताया कि प्रश्नपत्र बहुत ही अच्छा था, कुछ प्रश्नों ने थोड़ी देर उलझा दिया था। मीरजापुर से अभ्यर्थी रविशंकर मिश्रा, मनोज सिंह, सुशील सिंह, सरस्वती शुक्ला, अर्शी यादव जमालपुर तथा सोनभद्र से प्रियंका यादव और शिखा गुप्ता परीक्षा में शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी