बिना परमिट व ओवरलोड में 20 ट्रकों का चालान

खनिज विभाग की टीम ने बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:23 PM (IST)
बिना परमिट व ओवरलोड में 20 ट्रकों का चालान
बिना परमिट व ओवरलोड में 20 ट्रकों का चालान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : खनिज विभाग की टीम ने बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर मंगलवार को कार्रवाई की। चालान व सीज किए गए वाहनों से करीब छह लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उन्हें चेताया गया कि वे दोबारा पकड़े गए तो उनके विरुद्ध मुदकमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अवैध परिवहन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला से कार्रवाई कराने को कहा। एडीएम ने खनिज अधिकारी से तत्काल अभियान चलाने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर मंगलवार की रात खनिज अधिकारी केके राय ने सर्वेवर मनोज कुमार के साथ सड़क पर निकलकर ओवरलोड वाहनों को पकड़ना शुरू किया। अहरौरा, अदलहाट, जंगीरोड व ड्रमंडगंज इलाके से करीब 20 ट्रकों को पकड़ा गया। इसमें दस ट्रक का ओवरलोड, पांच बिना परमिट तथा पांच राज्य परमिट के समाप्त हुए पाए गए। इन सभी वाहनों को संबंधित थाने व चौकियों में खड़ा कराया गया। बताया गया कि इनके विरुद्ध करीब छह लाख रुपये का चालान किया गया। चेताया गया कि ओवरलोड पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी