व्यवसायी ने 121 परिवारों को दी भाप लेने वाली पोर्टेबल मशीन

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) महामारी के दौर में एक तरफ कुछ लोग मुनाफाखोरी और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:34 PM (IST)
व्यवसायी ने 121 परिवारों को दी भाप लेने वाली पोर्टेबल मशीन
व्यवसायी ने 121 परिवारों को दी भाप लेने वाली पोर्टेबल मशीन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : महामारी के दौर में एक तरफ कुछ लोग मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुले दिल से लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार को नगर के प्रतिष्ठित रेडीमेड व कपड़ा व्यवसायी पंकज अग्रवाल ने 121 परिवारों को भाप लेने की पोर्टेबल मशीन का वितरण किया। लोगों को मशीन के प्रयोग की जानकारी भी दी गई और इसके लाभ भी बताए गए।

चयनित लाभार्थी महिलाओं को भाप लेने वाली मशीन का वितरण प्रमुख मार्बल व्यवसायी नीरज अग्रवाल और नगर भाजपा अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। पिछले वर्ष भी पंकज और नीरज अग्रवाल ने करीब दो सौ लोगों को खाद्यान्न के पैकेट बांटे थे। फेस मास्क भी लोगों में वितरित कर चुके हैं। इस दौरान शिखर अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी