जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का बजा बिगुल

जागरण संवाददाता मीरजापुर बहुप्रतिक्षित जिला पंचायत चुनाव के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:46 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का बजा बिगुल
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का बजा बिगुल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बहुप्रतिक्षित जिला पंचायत चुनाव के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आखिरकार बिगुल बज ही गया। उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन व निर्वाचन विवादों के निपटारे के लिए सदस्यों की सूची जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जारी की। अध्यक्ष पद के दावेदार जोड़-तोड़ में जुट गए तो वहीं बाजार में कयासों और चर्चाओं का बाजार भी गर्म होने लगा।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की सूची में सीखड़ एक संजय कुमार सिंह, द्वितीय कृष्ण कुमार, मझवां प्रथम अखिलेश, द्वितीय शिवशंकर, तृतीय जयशंकर पाल, कोन प्रथम मुन्नी देवी, द्वितीय अजय कुमार, तृतीय सीता, छानबे प्रथम प्रिस सिंह, द्वितीय पार्थ कुमार सिंह, तृतीय प्रीति, चतुर्थ शाहनवाज खां, पंचम सुला देवी और लालगंज प्रथम कृष्ण गोपाल, द्वितीय विष्णु सिंह और तृतीय से कीर्ति हैं। हलिया प्रथम राजकुमारी, द्वितीय राकेश कुमार पंज, तृतीय अमरावती, चतुर्थ रामसागर, पटेहरा कला प्रथम सुनीता देवी, द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय पनाऊ देवी, राजगढ़ प्रथम सुषमा सिंह, द्वितीय कन्हैया लाल, तृतीय रिकी सिंह, चतुर्थ आशा देवी, जमालपुर प्रथम निर्मला, द्वितीय छोटु, तृतीय संजय कुमार, चतुर्थ कल्लू, पंचम राम मनोहर, नरायनपुर प्रथम ममता पाल, द्वितीय उषा देवी, तृतीय बजरंगबली सिंह, चतुर्थ पंकज, पहाड़ी प्रथम आशा देवी, द्वितीय राधा देवी, तृतीय साजन कुमार वहीं विकास खंड सिटी प्रथम से राधिका, द्वितीय लक्ष्मी देवी, तृतीय विजय कुमार, चतुर्थ राजू कन्नौजिया और पंचम राज कुमार हैं।

chat bot
आपका साथी