विध्याचल के लिए बजट जारी, परिक्रमा पथ निर्माण में आएगी तेजी
जागरण संवाददाता मीरजापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट में विध्याचल व नैमिषारण्य में स्थल ि
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट में विध्याचल व नैमिषारण्य में स्थल विकास के लिए 30 करोड़ का बजट जारी किया है। साथ ही मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे आशा जगी है कि मां विध्यवासिनी परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विश्व प्रसिद्ध मां विध्यवासिनी मंदिर के
विकास को लेकर विध्य कारिडोर बनाने की योजना है। योजना के तहत मां विध्यवासिनी मंदिर के पास जाने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इसके चलते विध्य कारीडोर की जद में आने वाले मकानों और दुकानों को गिराया जा चुका है। मां विध्यवासिनी मंदिर परिक्षेत्र के विकास के लिए कुल 331 करोड़ 69 लाख 29 हजार रुपये खर्च होंगे। मंदिर परिसर के चारों तरफ परिक्रमा पथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 50 फीट चौड़ी व 51 फीट लंबी होगी। प्रस्ताव के अनुसार 167.19 करोड़ रूपए खर्च कर मंदिर तक जाने वाली मीरजापुर विध्याचल मार्ग 6.5 किलोमीटर तक 46 फीट चौड़ा किया जाएगा। विध्याचल से कालीखोह जाने वाली रोड को 1.3 किलोमीटर तक 50 फीट चौड़ा करने पर 11.83 करोड़ का खर्च आएगा। मां अष्टभुजा मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। मंदिर के 50 ़फीट तक यह सौंदर्यीकरण में 9.30 करोड़ रुपये का खर्च होगे तो बंगाली तिराहा से अमरावती रोड़ को 50 ़फीट तक चौड़ा किया जाएगा। वहीं पुरानी वीआईपी रोड को भी 1 किलोमीटर तक 40 से 50 फीट चौड़ा किया जाएगा, जिसकी लागत 4.55 करोड़ है।