ब्लाककर्मियों ने रातोंरात की सफाई

विकास खंड क्षेत्र के ददरा ग्राम पंचायत के पहाड़ी पुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:13 PM (IST)
ब्लाककर्मियों ने रातोंरात की सफाई
ब्लाककर्मियों ने रातोंरात की सफाई

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र के ददरा ग्राम पंचायत के पहाड़ी पुरवा में दो दिन पूर्व डायरिया से दादी-पोती की मौत व दर्जनभर की हालत खराब हो गई थी। इसकी जानकारी होते ही ब्लाक कर्मियों और अधिकारियों की नींद टूटी तो बुधवार की देर रात में सफाई कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर साफ-सफाई करा दी गई। इस दौरान कई अधिकारी वहां डटे भी रहे।

डायरिया से हुई मौत का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिले के उच्चाधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही ब्लाककर्मी ने पहाड़ी पुरवा में लगे गंदगी के अंबार को आनन-फानन में रातों-रात साफ करा दिया। गुरुवार की सुबह ही एडीओ पंचायत पंकज वर्मा द्वारा गांव को सैनिटाइज कराया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साफ-सफाई के लिए नियुक्त किए गए सफाईकर्मी गांव में न जाकर ब्लॉक का चक्कर लगाते रहते हैं। राजगढ़ गांव में डायरिया के मरीज मिले हैं, लेकिन वहां अभी तक न तो साफ-सफाई हुई और न ही दवा का छिड़काव किया गया है। आरोप लगाया कि सफाईकर्मी घर बैठकर वेतन ले रहे हैं। क्षेत्र के कल्लू, श्याम, राजकुमार, मोहन आदि लोगों ने बताया कि कई बार ग्रामीण ब्लॉक कर्मचारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन एडीओ पंचायत द्वारा कोई सुनवाई नहीं होती है। इस संबंध में बीडीओ राजगढ़ नंदलाल कुमार ने बताया कि रात में ही सफाई कर्मियों को ददरा गांव भेजा गया था, लेकिन अंधेरे में जितना हो सका सफाई की गई। दूसरे दिन भी सफाई कर्मियों को भेजकर दवा का छिड़काव और सफाई कराई गई।

chat bot
आपका साथी