पाइपलाइन के लिए खोदाई के दौरान टूटे सीवर, परेशानी

अमृत योजना के तहत शहर की सडक़ों की खोदाई लोगों के लिए पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:57 PM (IST)
पाइपलाइन के लिए खोदाई के दौरान टूटे सीवर, परेशानी
पाइपलाइन के लिए खोदाई के दौरान टूटे सीवर, परेशानी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अमृत योजना के तहत शहर की सडक़ों की खोदाई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इन दिनों सड़क को खोदकर पाइपलाइन डालने का काम शहर के मध्य महंथ शिवाला रोड पर चल रहा है। जेसीबी मशीन करीब एक किलोमीटर के इलाके की सड़क को पूरी तरह खोद डाली है। इससे यह मार्ग अवरूद्ध हो गया है। शहर से शास्त्री पुल तक जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। पाइपलाइन के लिए जेसीबी से खोदाई के दौरान कई जगह सीवर टूट गया। इससे लोगों को काफी परेशानी होने लगी है। मोहल्लावासियों ने बताया कि योजना का काम धीमी रफ्तार से चलने से यहां रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। बीच सड़क पर गड्ढा खोदने से आवागमन बंद हो गया है। इससे यहां से गुजरने वालों का रास्ता ही बंद हो गया। लोगों को दूसरे रास्तों से निकलना पड़ रहा है। गलियां भी आने-जाने लायक नहीं है। हर रोज वाहन चालक गिरकर घायल होते हैं। काम शुरू करते वक्त कहा गया था कि जल्द से जल्द सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन डाली जाएगी, फिर खोदे गए हिस्से को सही किया जाएगा। जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे जाहिर है कि बरसात में लोगों को खोदी सड़क पर ही चलना पड़ेगा। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बारिश होने पर खोदी पड़ी सड़क पर पानी भरने से फिसलन होती है। यहां से गुजरने वाले कई वाहन चालक फिसलन होने से गिरकर घायल हो जाते हैं। सड़क की खोदाई होने की वजह से रास्ता बंद है, इसलिए लोगों को शास्त्री पुल तक पैदल ही जाना पड़ता है। वह भी फिसलन भरे रास्तों से।

chat bot
आपका साथी