मिट्टी के देशी सामान बनाकर जीवन में खुशहाली लाएं

जागरण संवाददाता मीरजापुर पथरहिया स्थित विकास भवन परिसर पर शुक्रवार को मुख्य विकास अधि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:04 AM (IST)
मिट्टी के देशी सामान बनाकर जीवन में खुशहाली लाएं
मिट्टी के देशी सामान बनाकर जीवन में खुशहाली लाएं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पथरहिया स्थित विकास भवन परिसर पर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने माटीकला योजना के तहत तेरह लाभार्थियों को मिट्टी की मूर्ति बनाने का सांचा व मूर्ति पर रंग भरने के लिए इलेक्ट्रानिक मशीन का वितरण किया। सीडीओ ने कुम्हार कला से जुड़े लोगों से कहा कि मिट्टी के देशी सामान बनाकर जीवन में खुशहाली लाएं। उपकरण मिलने पर कारीगरों ने धन्यवाद दिया। कहा कि कोरोना काल में उन्हें जीविका का सहारा मिला है। दिवाली में दीपक, मूर्ति बनाकर वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। मूर्तिकला में रुचि रखने वाले जनपद के माटीकला से संबंधित परंपरागत कारीगरों विकास चौरसिया, समशेर बहादुर, धीरज गावरी, हर्ष कुमार गुप्ता, इंद्रजीत प्रजापति, सुरेश प्रसाद प्रजापति, संजय कुमार व गणेश प्रसाद को नि:शुल्क सांचा व पेंटिग मशीन का वितरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी