धीमी गति से कराया जा रहा पुल का निर्माण

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) हलिया-लालगंज मार्ग पर स्थित कोटाघाट बेलन नदी पर 1980.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:28 PM (IST)
धीमी गति से कराया जा रहा पुल का निर्माण
धीमी गति से कराया जा रहा पुल का निर्माण

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : हलिया-लालगंज मार्ग पर स्थित कोटाघाट बेलन नदी पर 1980. 23 लाख की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे हैं। पुल 273.93 मीटर का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने से लोगों को बारिश के समय में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुल का निर्माण कार्य जनवरी 2019 को प्रारंभ हुआ था और जून 2021 में पूर्ण कराकर लोगों के आवागमन के लिए चालू करने के लिए था। वही कार्यदायी संस्था द्वारा धीमी गति से निर्माण कार्य करने से समय सीमा के लगभग चार माह अधिक बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जबकि बीते फरवरी माह में सांसद अनुप्रिया पटेल ने पुल का निरीक्षण कर समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया था। लालगंज के अधिवक्ताओं ने भी पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए एसडीएम को पत्रक सौपा था, लेकिन पूर्ण नहीं हो सका है और पुल का कार्य प्रगति पर ही है। बारिश के दिनों में मेजा बांध में जलस्तर बढ़ने से गेट खोलकर पानी बेलन नदी में छोड़ने से आवागमन के लिए बनाए गया रपटा पानी के तेज बहाव में बह गया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने रपटे का मरम्मत कार्य कराकर आवागमन के लिए शुरू कराया था।

chat bot
आपका साथी