टायर ब्रस्ट होने से पलटा बोलेरो, आधा दर्जन घायल

लालगंज क्षेत्र के लालगंज-कलवारी राजपथ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात मुस्किरा गांव के पास सवारियों से भरी बोलेरो का टायर ब्रस्ट होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:30 PM (IST)
टायर ब्रस्ट होने से पलटा बोलेरो, आधा दर्जन घायल
टायर ब्रस्ट होने से पलटा बोलेरो, आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : लालगंज क्षेत्र के लालगंज-कलवारी राजपथ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात मुस्किरा गांव के पास सवारियों से भरी बोलेरो का टायर ब्रस्ट होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

पटेहरा कला निवासी रामगोविद अपने बहू रमिता का इलाज कराने के लिए स्वजनों के साथ बोलेरो से लालगंज ले गए थे। इलाज कराकर वापस में जा रहे थे, घर से तीन किलोमीटर पहले ही मुस्किरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बोलेरो का पिछला टायर ब्रस्ट होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में राम गोविद (47), रामबक्श (45), गीता (40), रम्पा (42), शशिकांत (27), सुरेश (30) के साथ चालक कौशल दुबे (35) निवासी पथरौर गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं रमिता बाल-बाल बच गईं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजनों ने पीएचसी पटेहरा ले गए। यहां से कौशल दुबे और रामगोविद रेफर हो गए।

chat bot
आपका साथी