रात्रि क‌र्फ्यू के दौरान बंद रहेगा विध्यवासिनी मंदिर, बदला आरती का समय

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:23 PM (IST)
रात्रि क‌र्फ्यू के दौरान बंद रहेगा विध्यवासिनी मंदिर, बदला आरती का समय
रात्रि क‌र्फ्यू के दौरान बंद रहेगा विध्यवासिनी मंदिर, बदला आरती का समय

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 11 अप्रैल की रात नौ बजे से सुबह बजे तक रात्रिकालीन क‌र्फ्यू की घोषणा कर दी। वहीं, चैत्र नवरात्र के दौरान देश के कोने-कोने से दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा। इससे विध्यधाम में दर्शन-पूजन को लेकर भी सवाल उठने लगे। इसी बीच दर्शन-पूजन पर भी रात्रि क‌र्फ्यू लागू कर दिया गया। यही नहीं विध्यवासिनी मंदिर के चरण स्पर्श पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही दर्शनार्थियों को संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करना होगा। इससे दर्शनार्थियों के साथ ही विध्याचल के दुकानदारों में बेचैनी छा गई।

कोरोना के चलते पिछले वर्ष 24 मार्च की रात से जनता क‌र्फ्यू लागू होने से पहली बार विध्यवासिनी धाम बंद किया गया था। इससे दर्शनार्थी मां विध्यवासिनी का दीदार नहीं कर सके थे। कोरोना के चलते पिछले वर्ष चैत्र नवरात्र में दर्शनार्थी घर पर ही दर्शन-पूजन करने को विवश थे। इस बार पिछले वर्ष की तरह 24 घंटे का प्रतिबंध तो नहीं है, लेकिन रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लागू होने से रात नौ से सुबह छह बजे तक मां विध्यवासिनी के दर्शन-पूजन पर भी रोक रहेगा। ऐसा पहली बार हुआ है, जब मां विध्यवासिनी के दर्शन-पूजन पर रोक लगाया गया है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, श्रीविध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंदिर व्यवस्था प्रमुख गुंजन मिश्र, मां विध्यवासिनी मंदिर के बड़े श्रृंगारिया विश्वमोहन उर्फ शिवजी मिश्रा व शेखर शरण उपाध्याय ने विध्यवासिनी मंदिर के पास बैठक कर यह निर्णय लिया। बताया कि रात्रि क‌र्फ्यू के दौरान दर्शन-पूजन पर रोक के साथ ही मां विध्यवासिनी के आरती का समय भी बदला गया है। पहले भोर की मंगला आरती तीन से चार बजे तक होती थी, जो अब पांच से छह बजे तक होगी। दोपहर 12 से एक बजे तक होने वाली आरती यथावत होगी। वहीं छोटी आरती आठ से नौ बजे तक और साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक होने वाली बड़ी आरती 11 से 12 बजे तक होगी। दोपहर की आरती के बाद लगने वाला शयन नहीं लगेगा। रात्रि क‌र्फ्यू लागू होने से दर्शनार्थी रात नौ से सुबह छह बजे तक मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन नहीं कर सकेंगे। मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मी रात आठ बजे से दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी