सरिया, सीमेंट खरीदने से पहले परख लें कि असली है या नकली

-लालगंज क्षेत्र में बिकती है असली सरिया व सीमेंट के नाम पर नकली -असली सीमेंट की बोरियों मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:54 PM (IST)
सरिया, सीमेंट खरीदने से पहले परख लें कि असली है या नकली
सरिया, सीमेंट खरीदने से पहले परख लें कि असली है या नकली

-लालगंज क्षेत्र में बिकती है असली सरिया व सीमेंट के नाम पर नकली

-असली सीमेंट की बोरियों में नकली सीमेंट भर बेचने का धंधा जोरों पर

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : बालू, ईंट के साथ मकान बनवाने में सीमेंट और सरिया का भी प्रयोग होता है। सीमेंट व सरिया मकान की नींव व दीवारों को मजबूती प्रदान करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सीमेंट सरिया खरीदने से पहले असली और नकली का फर्क जरूर कर लें। क्योंकि असली के चक्कर में कहीं आपको नकली सीमेंट व सरिया न मिल जाए, क्योकि लालगंज तहसील क्षेत्र में नकली सीमेंट व सरिया को असली के नाम पर बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है। ग्रामीण इलाकों के बाजारों व चट्टियों में यह धंधा तेजी से फल फूल रहा है।

यूं तो ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट से कोई दिक्कत नहीं है। परेशानी वहां से शुरू होती है जब ब्रांडेड कंपनियों के बारियों में नकली सीमेंट भरकर बेचा जाता है। आरोप है कि क्षेत्र में नकली सीमेंट के धंधे में लगे लोग बड़े ही शातिर दिमाग के होते हैं। वह असली सीमेंट की बोरियों में नकली भरकर पैक कर देते हैं। इसके बाद वह दुकानों से होता हुआ आम लोगों के घर तक पहुंच जाता है। जागरूक न होने के कारण बंद बोरियों में असली और नकली की उपभोक्ता पहचान नहीं कर पाते है और फिर उसे परेशान होना पड़ता है। घर की दीवारें और नींव भी मजबूत नहीं हो पातीं। उन्हें जब तक पता चलता उसके पहले चूना लग जाता है। हनुमना में होती है नकली सीमेंट की ब्रांडेड बोरियों में पैकिग

मध्यप्रदेश का हनुमना नकली सीमेंट का बड़ी मंडी बन चुकी है। नकली सीमेंट के राखर को ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में पैकिग कर उसे दुकानों के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाता है। सावधानी पूर्वक इसकी पहचान करने पर उसमें सतना, मैहर एवं रीवां के जगह बोरियों पर सीधी मप्र लिखा रहता है, लेकिन इसको सब नहीं पकड़ पाते है। गरीबों को मिलने वाले सरकारी आवासों एवं भवनों में इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। जांच किया जाए तो लगभग सभी दुकानों पर इन नकली ब्रांड के बोरियों में सीमेंट रखा मिल जाएगा। नकली सीमेंट से बनकर तैयार मकान को गिरा दिया था

पिछले माह क्षेत्र के हलिया में ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां असली के नाम पर नकली सीमेंट का प्रयोग कर मकान बना दिया था। मकान स्वामी धनेंद्र पांडेय को नकली सीमेंट की जानकारी होने के पहले मकान तैयारी हालत में पहुंच गया था, लेकिन मकान स्वामी को जैसे पता चला कि नकली सीमेंट है वह तैयार मकान को गिराकर पुन: ब्रांडेड सीमेंट से मकान से पुनर्निर्माण कराया। सीमेंट ले जाने वाले ट्रक चालकों की भी संदिग्ध भूमिका

सीमेंट के इस फर्जीवाड़े के खेल में सीमेंट लेकर जाने वाले कुछ ट्रक चालकों की भी भूमिका संदिग्ध है। प्लांट से खुली सीमेंट ट्रकों से भेजा जाता है। सीमेंट की आपूर्ति करने के बाद लौटने के दौरान बीच रास्ते में चूरे को ट्रक चालक बेच देते हैं। नकली सरिया को असली का लिया जाता है दाम

क्षेत्र की बिल्डिग मैटेरियल की कई ऐसी दुकानें है, जहां असली तारा, राधे सरिया के जगह इन नामों से मिले जुले नकली सरिया को ब्रांडेड सरिया के दाम पर धड़ल्ले से बेच दिया जा रहा है। इससे ग्राहकों को चूना लगाने के साथ उनके साथ धोखा किया जाता है। वर्शन

नकली सीमेंट बेचने वालों के खिलाफ पिछले माह शिकायत आई थी। इस गोरखधंधे में शामिल होने वाले लोगों के विषय में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। धंधे में कौन लोग हैं और उनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी छानबीन की जा रही है।

- उमा शंकर सिंह, सीओ लालगंज।

chat bot
आपका साथी