कोरोना से बचना है तो बरतें सावधानी : डा. प्रदीप

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना संक्रमण जानलेवा बीमारी है। ऐसे में सभी को सावधानी बरत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:02 PM (IST)
कोरोना से बचना है तो बरतें सावधानी : डा. प्रदीप
कोरोना से बचना है तो बरतें सावधानी : डा. प्रदीप

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना संक्रमण जानलेवा बीमारी है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इससे खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं। मंडलीय अस्पताल के फिजिशियन डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि जहां तक हो अपने घर में रहें, परिवार को भी घर पर ही रहने की सलाह दें। अगर बाहर निकल रहे हैं तो मॉस्क का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही अन्य लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथ धुलने के साथ ही समय-समय पर सैनिटाइज भी करते रहें। घर पहुंचने पर बाहर ही कपड़े निकाल दें। उसे सर्फ में डालकर भिगों दें। स्नान करके घर के अंदर जाएं। किसी तरह कोरोना की चपेट में आ गए हैं तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है। पूरी सावधानी बरतें। गरम पानी पीएं और भाप लें। चिकित्सक की तुरंत सलाह लें। बुखार, खांसी, सिर में दर्द होने पर जांच करा लें। रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर चिकित्सक की सलाह से दवाएं भी लेना शुरू करें। बुखार की दवा के साथ ही गले में खरास होने पर एलर्जी की दवा लें। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी