अधूरा आवास देखकर बीडीओ ने दी लाभाíथयों को चेतावनी

अपूर्ण आवास देख बीडीओ ने दी लाभाíथयों को चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:48 PM (IST)
अधूरा आवास देखकर बीडीओ  ने दी लाभाíथयों को चेतावनी
अधूरा आवास देखकर बीडीओ ने दी लाभाíथयों को चेतावनी

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : विकास खंड नरायनपुर के सोनई ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति देखने खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह अचानक पहुंच गए। जहां उन्होंने गांव में आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और पूरा धन प्राप्त करने के बाद भी अधूरे पड़े 6 आवासों को देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए लाभाíथयों को सात दिन में आवास पूरा करने की हिदायत दी। यदि एक सप्ताह के भीतर काम पूरा नहीं किया गया तो संबंधित लाभाíथयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएंगी।

ब्लाक र्किमयों के साथ सोनई ग्राम पंचायत पहुंचे बीडीओ ने मनरेगा के तहत काम न होने पर प्रधान से पूछताछ की। जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि कोई भी मनरेगा के तहत काम करने को तैयार नहीं है। जिस पर बीडीओ ने मौजूद ग्रामीणों से काम करने के बारे में पूछा जिस पर ग्रामवासियों ने मनरेगा के तहत काम करने की सहमति जताई। जिसके बाद बीडीओ ने ग्राम प्रधान को ताकीद की कि सभी से मनरेगा के तहत काम कराते हुए गांव में ही रोजगार सृजन की व्यवस्था करें। बीडीओ ने बताया कि गांव में 28 मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत हैं। जिनमें सुनील, सुनीता, कुसुम, मिनता के आवासों में अभी दरवाजे खिड़की और प्लास्टर का काम अधूरा है। इन सभी को बीडीओ ने चेतावनी दी। वहीं विनोद द्वारा एक लाख तीस हजार रुपया मिलने के बाद भी आवास की छत नहीं ढाले जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल काम पूरा कराने को कहा। इस दौरान आवास लिपिक श्यामू यादव, तकनीकी सहायक दुर्गा प्रसाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी