आर्थिक जनगणना टीम को बीडीओ ने किया रवाना

खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए ब्लाक मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार एवं सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जनगणना के लिए यह टीम घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना के आंकड़े जुटाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 08:01 PM (IST)
आर्थिक जनगणना टीम को 
बीडीओ ने किया रवाना
आर्थिक जनगणना टीम को बीडीओ ने किया रवाना

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए ब्लाक मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार एवं सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जनगणना के लिए यह टीम घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना के आंकड़े जुटाएगी। गांवों में टीम जाने पर प्रत्येक परिवार के मुखिया सभी सदस्यों की सही-सही सूचनाएं अंकित कराएं ताकि जनगणना की सही जानकारी व आंकड़े इकट्ठा किया जा सके। आर्थिक जनगणना सीएससी द्वारा नियुक्त किए गए गणनाकार द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी रवींद्र नाथ सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजन सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, दीपक सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष, शिवम, परवेज अहमद, शिवा सोनकर, भानु आदि थे।

chat bot
आपका साथी