बीडीओ ने गो आश्रय का देखा हाल, दिए निर्देश

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विकास खंड से महज चार किलोमीटर दूर पटेहरा कला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:04 PM (IST)
बीडीओ ने गो आश्रय का देखा हाल, दिए निर्देश
बीडीओ ने गो आश्रय का देखा हाल, दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) :विकास खंड से महज चार किलोमीटर दूर पटेहरा कला का गो आश्रय स्थल का निरीक्षण सोमवार को बीडीओ अमरेश पांडेय ने किया। उन्होंने दैनिक जागरण में छह दिसंबर को पेज संख्या दो पर गोआश्रय स्थल में 'गोवंश की मौत की सूचना पर महकमा हलकान' की खबर को प्रकाशित होते ही गंभीरता से संज्ञान लिया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान यहां सैकड़ों गोवंशो के बीच मात्र एक दो क्विंटल की संख्या में पुआल का भूसा देख नाराजगी जताई। इस पर समिति के अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम सचिव आशुतोष पाठक को अतिशीघ्र भूसे की व्यवस्था के साथ साफ-सफाई तथा ठंड से बचाव के लिए कहा। बीडीओ ने कहा 138 पशुओं के सापेक्ष सात क्विटल भूसा अपर्याप्त है। इसके साथ पौष्टिक खिलाने के निर्देश दिए, बीमार गाय के इलाज के लिए डॉक्टर लवलेश सिंह को निर्देशित किया। गोआश्रय स्थल में पानी की व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेश सिंह को निर्देशित किया। इस मौके पर एडीओ वेदप्रकाश, ग्राम सचिव आशुतोष पाठक आदि रहे।

chat bot
आपका साथी