बीडीओ ने बांटा वस्त्र, मास्क, लंच

मझवां विकास खंड के बीडीओ घनश्याम गुप्ता ने आइएसबी राजेश यादव ब्लाक मिशन प्रबंधक अनिल मौर्या ग्राम प्रधान नरायनपुर व पंचायत सचिव मुकेश मिश्रा अजय यादव दीपू श्रीवास्तव आदि लोगों की मौजूदगी में नरायनपुर जमुआं दूनाई के अनुसूचित जनजाति मुसहर बस्ती में घर-घर जाकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह मां विध्यवासिनी महिला संगठन जमुआं द्वारा बनाई गई मास्क व बच्चों में कपड़े व लंच पैकेट आदि का वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने व साफ-सफाई के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रहने के टिप्स दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:11 AM (IST)
बीडीओ ने बांटा  वस्त्र, मास्क, लंच
बीडीओ ने बांटा वस्त्र, मास्क, लंच

जागरण संवाददाता, जमुआं (मीरजापुर) : मझवां विकास खंड के बीडीओ घनश्याम गुप्ता ने नरायनपुर ,जमुआं, दूनाई के अनुसूचित जनजाति मुसहर बस्ती में घर-घर जाकर गरीब परिवारों को खाद्यान्न, मास्क व लंच पैकेट का वितरण किया। इस दौरान बच्चों को भी वस्त्र व मास्क बांटा गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह मां विध्यवासिनी महिला संगठन जमुआं द्वारा बनाई गई मास्क व बच्चों में कपड़े व लंच पैकेट आदि का वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने व साफ-सफाई के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रहने के टिप्स दिए गए। उन्होंने बताया कि सभी लोग घरों में रहकर बच्चों को भी संभाले रहें जिससे महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर आइएसबी राजेश यादव, ब्लाक मिशन प्रबंधक अनिल मौर्या, ग्राम प्रधान नरायनपुर व पंचायत सचिव मुकेश मिश्रा, अजय यादव, दीपू श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी