मजिस्ट्रेटों की निगरानी में रहेगा बारावफात का जुलूस व भरत मिलाप

ईद मिलादुन्नबी बारावफात का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा। पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस पर बैनर व झंडे के साथ लोगों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। वहीं मंगलवार की रात्रि में रामलीला का मंचन व भरत मिलाप का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM (IST)
मजिस्ट्रेटों की निगरानी में रहेगा बारावफात का जुलूस व भरत मिलाप
मजिस्ट्रेटों की निगरानी में रहेगा बारावफात का जुलूस व भरत मिलाप

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : ईद मिलादुन्नबी बारावफात का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा। पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस पर बैनर व झंडे के साथ लोगों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। वहीं मंगलवार की रात्रि में रामलीला का मंचन व भरत मिलाप का आयोजन किया गया है। त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए मिश्रित आबादी व संवेदनशील मोहल्लो में मजिस्ट्रेट तैनात किया है।

बारावफात के मद्देनजर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक तहसीलदार सदर सुनील कुमार द्वारिका पैलेस से तुलसी चौक होते हुए गुडहट्टी व मुकेरी बाजार संपूर्ण क्षेत्र, खान अधिकारी केके राय नवीन चित्र मंदिर से लालडिग्गी व इमरती रोड व कटरा बाजीराव होते हुए कटरा कोतवाली तक संपूर्ण क्षेत्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे को घंटाघर टेढ़ीनीम होते हुए नारघाट के मध्य संपूर्ण क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अभिहीत अधिकारी अभय कुमार सिंह को पक्की सराय से डंकीनगंज, रतनगंज, टटहाई रोड से खोआ मंडी तक, जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम को इमामबाड़ा नटवा से नारघाट तक संपूर्ण क्षेत्र, भूमि संरक्षण अधिकारी मोतीराम को तरकापुर होते हुए वासलीगंज खजांची का चौराहा तक संपूर्ण क्षेत्र जिम्मेदारी मिली है।

वहीं, रामलीला व भरत मिलाप के दौरान रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक ड्यूटी लगाया गया है। नायब तहसीलदार उमेशचंद्र धुंधीकटरा, गुडहट्टी, मुकेरी बाजार, भैसहिया टोला, क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार सिंह लालडिग्गी तिराहा से इमरती रोड व कटरा बाजीराव होते हुए कटरा कोतवाली तक संपूर्ण क्षेत्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश सोनकर लालडिग्गी तिराहे से गणेशगंज होते हुए नटराज सिनेमा तक तथा जिला नेहरू युवा केंद्र अधिकारी अनिल कुमार त्रिमोहानी, बुढ़ेनाथ व सत्तीरोड होते हुए संपूर्ण क्षेत्र पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी