करोड़ों की लागत से बना बंजारीकला का बांध बेकार

स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत बंजारी कला में ¨सचाई विभाग द्वारा विगत कई वर्षो पूर्व बांध निर्मित है। यह बांध दो पहाड़ों के मध्य स्थित है। बताया जाता है कि लगभग तीन सौ हेक्टेयर के क्षेत्रफल में निर्मित बांध से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:20 PM (IST)
करोड़ों की लागत से बना  बंजारीकला का बांध बेकार
करोड़ों की लागत से बना बंजारीकला का बांध बेकार

जागरण संवाददाता, गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत बंजारी कला में ¨सचाई विभाग द्वारा विगत कई वर्षो पूर्व बांध निर्मित है। यह बांध दो पहाड़ों के मध्य स्थित है। बताया जाता है कि लगभग तीन सौ हेक्टेयर के क्षेत्रफल में निर्मित बांध से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसका प्रमुख कारण संबंधित बांध के आस-पास कोई नदी नहीं है। जिससे किसानों को ¨सचाई हेतु बंधे में पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्रित नहीं हो पा रहा है। साथ ही उक्त बांध से ¨सचाई हेतु किसी भी नहर का निर्माण ¨सचाई विभाग द्वारा नहीं कराया गया है, वर्तमान में लगभग 25 हेक्टेयर के क्षेत्रफल की ही ¨सचाई हो पा रही है। संबंधित बंधे से नहर का विस्तार ना होने के कारण हजारों किसान ¨सचाई से वंचित और सूखे से प्रभावित हो रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि बंजारी कला बांध से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर सुखड़ा बांध स्थित है। अगर शासन द्वारा सुखड़ा बांध का पानी बंजारी कला बांध में पहुंचा दिया जाए तो अमदह, इंद्रवार मड़वा, बबुरा रघुनाथ¨सह, खोदाईपुर, करनपुर, बबूरा कला जैसे कई गांव जो कि अभी भी अ¨सचित हैं। ये ¨सचित होंगे तो गरीब किसानों की आय में वृद्धि होगी।

chat bot
आपका साथी