पोस्टरों में प्रदर्शित किए मनोभाव

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम ¨सह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण की सफाई एवं पौधरोपण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद तथा भजन प्रतियोगिता शामिल थे। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:49 PM (IST)
पोस्टरों में प्रदर्शित किए मनोभाव
पोस्टरों में प्रदर्शित किए मनोभाव

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम ¨सह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण की सफाई एवं पौधरोपण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद तथा भजन प्रतियोगिता शामिल थे। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी मोनी ने प्रथम, कीर्ति मोहन प्रजापति ने द्वितीय तथा खुशबू ¨सह और ब्यूटी गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में शिवांगी श्रीवास्तव प्रथम, कीर्ति मोहन प्रजापति तथा काजल श्रीवास्तव द्वितीय और स्वाति विश्वकर्मा, अंजली कुशवाहा और प्रज्ञा द्विवेदी ने तीसरे स्थान पर रहीं। वाद विवाद प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर काजल श्रीवास्तव, शिवांगी गुप्ता तथा चांदनी शुक्ला व स्नातकोत्तर स्तर पर स्नेहा गुप्ता, उन्नति चौरसिया और रंजना चौहान तथा अनुराग ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतिम प्रतिस्पर्धा भजन प्रतियोगिता की थी इसमें गांधी जी के भजनों को समाहित किया गया था इसमें स्वाति विश्वकर्मा, रंजना चौहान और स्नेहा गुप्ता ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजीव मोहन ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की भावना पर बल दिया प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डा. कुसुमलता, डा. रजनीश, डा. राजेश, डा. अरुणेश, डा. दीप नारायण, डा. नलिनी ¨सह, डा. अर¨वद कुमार और डा. माधवी शुक्ला थे। कार्यक्रम के संयोजक डा. भास्कर द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके पूर्व सोमवार को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में पंकज कुमार चौरसिया प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय तथा प्रतिभा, शहीद हुसैन, स्वाति विश्वकर्मा और सुस्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी