एएसपी लखनऊ ने की 112 नंबर पुलिस की कार्यशैली की जांच

जागरण संवाददाता मीरजापुर अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ एवं 112 नंबर के प्रभारी महेंद्र यादव ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:58 PM (IST)
एएसपी लखनऊ ने की 112 नंबर पुलिस की कार्यशैली की जांच
एएसपी लखनऊ ने की 112 नंबर पुलिस की कार्यशैली की जांच

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ एवं 112 नंबर के प्रभारी महेंद्र यादव ने बुधवार की देर रात महिलाओं की सुरक्षा में रातों को लगाई गई 112 नंबर पुलिस की कार्यशैली की जांच की। चुनार क्षेत्र में वे खुद जाकर पुलिस कर्मियों से पूछताछ किया। पीआरपी में तैनात पुलिस कर्मियों से जाना कि अभी तक रात में कितनी महिलाओं ने पुलिस से सहायता मांगी है। उनको किस तरह की सहायता दी गई है। उन्होंने पीआरपी को निर्देशित किया कि कही से कोई शिकायत आती हैं तो वहां निर्धारित समय के अंदर पहुंचकर पीड़ित की मदद करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पेट्रोलिग बढ़ाने का निर्देश दिया।

बताया कि जिले में 112 नंबर की कुल 35 गाड़िया है। इसके अलावा 112 नंबर की 20 बाइके हैं। जो पीड़ितों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। किसी पीआरपी नंबर पर फोन आने के बाद उसे ग्रामीण इलाके में 20 मिनट व शहरी इलाके में 15 मिनट के अंदर पहुंचकर उसकी मदद करनी है। इसके अलावा इन दिनों मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसमें रात के समय में अगर कोई महिला सफर के दौरान कही किसी मुसीबत में फंस जाती है तो उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए उसके घर तक पहुंचाना है। इन सब मामलों में पुलिस तत्पर हैं कि नहीं इसकी जांच कराई जा रही है। उसी के तहत वे जनपद की 112 नंबर पुलिस की कार्यशैली की जांच करने आए हैं।

chat bot
आपका साथी