सीआइएससीई का परिणाम आते ही छात्रों के खिले चेहरे

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। कक्षा 10 में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर की सार्वी श्रीवास्तव और सुधी गुप्ता 96.6 फीसद अंकों के साथ जनपद में टाप किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:58 PM (IST)
सीआइएससीई का परिणाम आते ही छात्रों के खिले चेहरे
सीआइएससीई का परिणाम आते ही छात्रों के खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। कक्षा 10 में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर की सार्वी श्रीवास्तव और सुधी गुप्ता 96.6 फीसद अंकों के साथ जनपद में टाप किया। वहीं कक्षा 12 में सेंट मैरी स्कूल के बच्चों को दबदबा रहा। विज्ञान वर्ग में आकृति राय और सौंदर्य केसरी 99.25 फीसद अंक पाकर पहले स्थान पर रहे।

सेंट मैरी स्कूल में कक्षा 10 की परीक्षा में प्रत्यादित्य सिंह 92.80 फीसद अंक पाकर टाप रहे। वहीं सादिया असीम, प्रीति त्रिपाठी, दिव्यांश पांडेय और आयुष कुमार त्रिपाठी ने 91.60 फीसद अंक पाकर संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर रहे। स्वतंत्र प्रताप सिंह और रौशन कुमार पांडेय ने 91.40 फीसद अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

इसी प्रकार सेंट मैरी स्कूल में कक्षा 12 कामर्स वर्ग की परीक्षा में कामर्स वर्ग में कुशाग्र सिंह और अदिति सिंह संयुक्त रूप से 91.50 फीसद अंकों के साथ पहले पायदान पर रहे। वहीं हर्ष त्रिपाठी 86 द्वितीय व प्राची 85 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में आकृति राय और सौंदर्य केसरी 99.25 पाकर संयुक्त रूपे से प्रथम रहे। वहीं वनीशा तिवारी 98.50 द्वितीय और अनन्या श्रीवास्तव 97.75 फीसद अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में कक्षा 10 में सार्वी श्रीवास्तव और सुधी गुप्ता 96.6 फीसद अंक पाकर संयुक्त रूप से टापर रही। अंश चतुर्वेदी एवं मानसी बरनवाल ने 95.2 फीसद, तनिष्का केशरवानी 95, अदिति अग्रवाल 94.44 अंक प्राप्त किया। वहीं ऋषि प्रसाद, अनुष्का आशीष, शुभम पांडेय, आशी शर्मा, कृष गुप्ता, सर्वज्ञ, अंशिका सिंह, यशश्वी गुप्ता, हर्ष दुबे, प्रतीची केशरी, छवि दुबे, आकाश तेजस्वी, शुभांगी नरेश, प्रिशा गुप्ता, लक्ष्मी सिंह ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया।

कक्षा 12 में हरप्रीत कौर ने 96.5 के साथ टाप किया। ओमजी अग्रहरि ने 95.75, खुशी अग्रवाल 94.75, सौम्या गुप्ता 94.5 तथा श्रेया सिंह एवं अंकृति विजय ने 93.75 अंक प्राप्त किया। शिशिर कश्यप, अर्पिता सिंह, गौरी शर्मा ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया। डायरेक्टर परितोष बजाज व प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने सफलता पर बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी। ------------

chat bot
आपका साथी