नियुक्ति पत्र मिलते ही प्राविधिक सहायकों के खिले चेहरे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में कृषि विभाग में नवचनित 1863 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी) के अभ्यर्थियों को शुक्रवार को सचिवालय में नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:43 PM (IST)
नियुक्ति पत्र मिलते ही प्राविधिक सहायकों के खिले चेहरे
नियुक्ति पत्र मिलते ही प्राविधिक सहायकों के खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में कृषि विभाग में नवचनित 1863 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी) के अभ्यर्थियों को शुक्रवार को सचिवालय में नियुक्ति पत्र का वितरण किया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा से चयनित 25 अभ्यर्थियों को एनआइसी मीरजापुर में विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, मझवा शुचिष्मिता मौर्य व प्रभारी जिलाधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया। नियुक्ति पत्र मिलते ही प्राविधिक सहायकों के चेहरे खिल गए।

नगर विधायक ने कहा कि सरकार के निष्पक्ष नीति निर्धारण से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर मिला है।

प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के खाली पदों पर पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ नियुक्ति प्रदान की गई है। कहीं किसी प्रकार सिफारिश या परीक्षाओं में कोई भी विसंगति नहीं होने दी गई है। विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि नवनियुक्त अभ्यर्थियों की विभाग में आने से कृषि विभाग व किसानों की और प्रगति होगी। इनसे किसानों को काफी सहयोग मिलेगा।

प्रभारी जिलाधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। नव चयनित नवीन कुमार, निहारिका सिंह, उमेश कुमार चैहान, अजय कुमार, शिव चरन रजक, अनूप कुमार पांडेय, अतुल कुमार सिंह, अमित सिंह, सतेंद्र कुमार कुशवाहा, अवनीश कुमार सिंह, विकास कुमार पाल, आकाश कुमार, दीपक कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, आकांक्षा राय, आकांक्षा कटियार, साक्षी पांडेय, संदीप कुमार मौर्य, यशवंत सरन, प्रांजल सिंह, मधु देवी, चंदन कुमार, रूचि पंथ, विमलेश कुमार यादव ने नियुक्ति पत्र मिलने पर प्रसन्नता जताई और सरकार के कार्याें की सराहना की। संयुक्त निदेशक कृषि अरविद कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि सतीश मलिक, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति आदि रहे।

chat bot
आपका साथी