सदस्य जिला पंचायत के लिए 217 ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन अंतिम दिन गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:27 PM (IST)
सदस्य जिला पंचायत के लिए 217 ने किया नामांकन
सदस्य जिला पंचायत के लिए 217 ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन अंतिम दिन गुरुवार को हुआ। कड़ी धूप के बावजूद लगभग 217 उत्साही प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सदस्य जिला पंचायत पद के लिए चुनाव मैदान में 1006 प्रत्याशी है। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सदस्य जिला पंचायत का कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम भू राजस्व और एडीएम वित्त व राजस्व के न्यायालय में नामांकन हुआ।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रिटर्निंग आफिसर एडीएम भू राजस्व हरिशंकर यादव ने न्यायालय में 789 और दूसरे दिन 217 सहित 1006 प्रत्याशियों का नामांकन कराया था। उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, सहायक मो. आसिफ इकबाल, गिरीश मिश्रा रहे। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के लिए चले रहे नामांकन का जायजा लिया। डीएम ने निर्वाचन में लगे कर्मचारियों को हिदायत दिया कि कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। निर्वाचन में लगे सभी कर्मचारी मास्क पहने। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थित 17 जिला पंचायत के प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन किया। गुरुवार को कृष्ण गोपाल चौधरी, मीना चौधरी, आरती पटेल, राम विष्णु शर्मा, गीता कोल, महेश बिद, दयाराम बिद, अनिल कुमार, हरीशचंद्र बिद, रिकी, अंजना पांडेय, कृष्णा कुमारी, सुषमा देवी, कलावती कोल, श्याम कुमारी कोल ने नामांकन किया। प्रदेश महासचिव मकसूद खान, भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक, शशिभूषण दुबे, अमिताभ पांडेय, राजेश मिश्रा, ज्योति, दुर्गा प्रसाद चौधरी, विजय दुबे, शाहनवा•ा खान, कड़े प्रसाद चौधरी, डा. ब्रिजलाल कनौजिया, नरेश चौधरी, सैफ सलमान, सददाम, इश्तियाक अन्सारी, संदीप तिवारी, अमरनाथ पांडेय, रवि चौधरी, कन्हैया लाल पाठक, शेराज, जफर इकबाल, अंकुर आ•ाद श्रीवास्तव, शिवराम मिश्रा आदि रहे। केबीपीजी कालेज की प्रकृति मिश्रा ने कोन दो से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देशन में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने अपर जिलाधिकारी (भू/रा) न्यायालय में नामांकन किया। सिटी दो से लक्ष्मी देवी, सीखड़ एक से श्याम बहादुर, कोन एक से अमरेश चन्द यादव, पटेहरा कलां दो से दीनानाथ यादव, पहाड़ी दो से राधा यादव, मझवां एक से अशोक कुमार यादव ने नामांकन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, अशोक सिंह मुन्ना, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, अनिल यादव, रमेश ओझा, घनश्याम विश्वकर्मा, घनश्याम साहू, इलियास खां, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, सरफराज अहमद रहे।

chat bot
आपका साथी