मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को घर बैठे करें आवेदन

जागरण संवाददाता मीरजापुर डिजिटल इंडिया के दौर में पंचायत चुनाव भी अब हाइटेक हो रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:01 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को घर बैठे करें आवेदन
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को घर बैठे करें आवेदन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : डिजिटल इंडिया के दौर में पंचायत चुनाव भी अब हाइटेक हो रहा है। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने या संशोधन के लिए आवेदकों को हलकान नहीं होना पड़ेगा। पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदाता पुनरीक्षण में घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन के बाद बीएलओ घर जाकर आवेदन का सत्यापन करेंगे। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विभाग तैयारियों में जुट गया है।

पंचायत चुनाव के मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए जनपद के 1108 मतदान केंद्रों के मतदान स्थलों पर मतदाता सूची के लिए कर्मचारी बीएलओ के पद पर तैनात किए जाएंगे। पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। आवेदक निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एसईसीयूपी.एनआइसी.इन पर जाकर 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे साथ ही 06 से 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच करेंगे। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को होगा। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा हिदायत दिया गया है कि अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार व अति. सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी व समन्वयक अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं.) व अतिरिक्त समन्वयक अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करें। निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी। जनपद : मीरजापुर

ब्लाक : 12

न्याय पंचायत : 105

ग्राम पंचायत : 809

ग्राम पंचायत सदस्य : 10471

क्षेत्र पंचायत सदस्य : 1092

जिला पंचायत सदस्य : 22

मतदान केंद्र : 1108

जनसंख्या : 2183889

मतदाता : 1574638

chat bot
आपका साथी