किसानों से 27 को भारत बंद में सहयोग की अपील की

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) भारतीय किसान यूनियन के जिला इकाई की बैठक रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:19 PM (IST)
किसानों से 27 को भारत बंद में सहयोग की अपील की
किसानों से 27 को भारत बंद में सहयोग की अपील की

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : भारतीय किसान यूनियन के जिला इकाई की बैठक रविवार को शिव मंदिर जादवपुर (करहट) में हुई। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद कराने के लिए रणनीति बनाई गई।

क्षेत्र के सभी किसान, व्यापारी, छात्र, नौजवान, महिला व मजदूरों से भारत बंद में सहयोग करने की अपील की गई।बैठक में रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन का तथा रौंदी गई गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाने, रेलवे द्वारा 2015 से 2018 तक अधिग्रहित की गई जमीन का पुनर्वास की राशि किसानों को दिलाने, सत्र 2021-22 के खरीफ सीजन के धान खरीद के लिए किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने तथा किसानों से अपने फसल को क्रय केंद्र पर ही बेचने, किसी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड व खतौनी न देने, और अपनी फसल बिचौलियों को न बेचने का आह्वान किया गया। इस दौरान सभी सहकारी समितियों पर पीसीएफ के धान क्रय केंद्र खोले जाने तथा प्राइवेट एजेंसी से धान न खरीदे जाने का प्रस्ताव पास किया गया। अध्यक्षता डा. पंचम सिंह तथा संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर प्रहलाद सिंह, जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, परशुराम, छन्नू सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी