क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 07:10 PM (IST)
क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में उच्चवर्गीय कबड्डी में नायक सत्यम कुमार द्विवेदी के दल को प्रथम एवं नायक अंकुल मिश्र के दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खो-खो में तारकेश्वर उपाध्याय की टीम ने प्रथम व निरंजन देव पांडेय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गोला प्रक्षेपण उच्च वर्गीय में रोहित शुक्ल, सत्यम पांडेय, मध्यम वर्गीय में सुंदरम तिवारी, गोकुल द्विवेदी तथा पूर्व मध्यम वर्गीय में निरंजन देव पांडेय, विशाल दुबे, लंबी कूद उच्चवर्गीय में हिमांशु द्विवेदी, अजय कुमार शुक्ल, मध्यम वर्गीय में अनुज कुमार पांडेय, आदेशधर द्विवेदी, कनिष्ठ वर्गीय में विशाल दुबे, अभी पांडेय, ऊंची कूद उच्च वर्गीय में हिमांशुधर द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी, मध्यम वर्गीय में अनुज कुमार पांडेय, अंश द्विवेदी, कनिष्ठ वर्ग में विशाल दूबे, अंकित दुबे, धावन प्रतियोगिता उच्चवर्ग में अजय कुमार शुक्ल, सत्यम कुमार, मध्यम वर्गीय में पवन दुबे, अंशु द्विवेदी, कनिष्ठ वर्गीय में विशाल दुबे व पुष्पराज पांडेय क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। प्राचार्य डा. ब्रह्मानंद शुक्ल ने समापन की घोषणा की। निर्णायक मंडल में वीरेंद्र चतुर्वेदी, डा. रमापति त्रिपाठी, सुनील दीक्षित, बलभद्र शुक्ल थे।

chat bot
आपका साथी