कोहरे की आड़ में फलफूल रहा पशु तस्करी का धंधा

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिले में पशु तस्करी का खेल काफी अर्से से चल रहा है लेकिन इन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:23 PM (IST)
कोहरे की आड़ में फलफूल रहा पशु तस्करी का धंधा
कोहरे की आड़ में फलफूल रहा पशु तस्करी का धंधा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में पशु तस्करी का खेल काफी अर्से से चल रहा है, लेकिन इन दिनों तस्कर कोहरे का फायदा उठाते हुए कुछ ज्यादा ही सक्रिय है। वे कोहरे की आड़ में पशुओं को वाहन में भरकर बिहार व बंगाल के अलावा अवैध तरीके से चल रहे स्लाटर हाउस पर भी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत से चल रहे इस खेल में जनपद के अलावा उन्नाव, प्रयागराज व बिहार के लोग सक्रिय भी है। अभी दो दिन पूर्व ही अदलहाट में पशुओं से भरी एक पिकअप कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर एक नहर में गिर गई थी। इसमें पांच पशुओं की मौत हो गई थी जबकि तस्कर घायल होने के बावजूद भागने में कामयाब रहे।

प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पशु तस्करी के खेल को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया था। इसके अलावा अवैध तरीके से संचालित हो रहे स्लाटर हाउस को बंद करने का फरमान जारी किया था। बावजूद इसके इन सब पर अभी तक रोक नहीं लग पाया है। आज भी तस्कर कंटेनर, पिकअप, मैजिक, ट्रक आदि वाहनों में पशुओं को लादकर ले जाने व ले आने का काम कर रहे हैं। जनपद के हलिया, लालगंज, मड़िहान, चुनार, कछवां, जिगना आदि स्थानों से पशुओं को लाने काम किया जाता है। इसके अलावा उन्नाव से पशुओं को लाया जाता है।

chat bot
आपका साथी