कृषि विभाग का समग्र ग्राम में लगा चौपाल

विकास खंड के रामपुर रिक्शा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा चौपाल लगा कर खेती किसानी से संबंधित सभी जानकारियां आदान प्रदान की गई। राजकीय बीज भंडार केंद्र के प्रभारी दिलीप कुमार सोनी द्वारा उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा किसान क्रेडिट कार्ड बीज शोधन व निवेश मृदा परीक्षण मृदा स्वास्थ्य कार्ड मृदा नमूना में मिट्टी लेने के तरीके बताए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 08:27 PM (IST)
कृषि विभाग का समग्र 
ग्राम में लगा चौपाल
कृषि विभाग का समग्र ग्राम में लगा चौपाल

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड के रामपुर रिक्शा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा चौपाल लगा कर खेती किसानी से संबंधित सभी जानकारियां आदान प्रदान की गई। राजकीय बीज भंडार केंद्र के प्रभारी दिलीप कुमार सोनी द्वारा उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज शोधन व निवेश, मृदा परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मृदा नमूना में मिट्टी लेने के तरीके बताए गए। किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु फार्म भी भरे जिनको केसीसी हेतु बैंक को भेजा जाएगा। श्री सोनी ने यह भी बताया कि धान के कॉमन बीज व हाईब्रिड बीज कृषि गोदाम पर उपलब्ध है। जिसमे सरजू-52 में 40 फीसदी और अन्य सभी धान में 50 फीसदी की छूट सीधे किसान के खाते में भेज दिया जाएगा। कृषि विभाग से आए विजय प्रताप सिंह, राहुल पांडेय, कुलदीप सिंह ने भी अपने विचार खेती किसानी करने के तौर तरीके तथा बागवानी और औषधीय खेती करने पर बल दिए। इस मौके पर प्रधान राशिद अली, राजकुमार विश्वकर्मा, रामरक्षा, लालचंद, उषा देवी, बंशीलाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी