जीत के बाद गांव की सरकार को है शपथ ग्रहण का इंतजार

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम घोषित हुए एक सप्ताह से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:06 PM (IST)
जीत के बाद गांव की सरकार को है शपथ ग्रहण का इंतजार
जीत के बाद गांव की सरकार को है शपथ ग्रहण का इंतजार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम घोषित हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीतने को है। इसमें विकास खंड नरायनपुर के नवनिर्वाचित सभी 96 ग्राम प्रधानों व 106 बीडीसी सदस्यों को अब शपथ ग्रहण का इंतजार है। फिलहाल सभी के मन में एक प्रश्न है कि गांव की नई सरकार कब शपथ कब लेगी। विभागीय सूत्रों की माने तो मई के दूसरे पखवारे में ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाने की तैयारी थी। लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए फिलहाल शपथ ग्रहण पर कोरोना का ग्रहण लग गया है।

गांव में सरकार बनाने के लिए चुनाव में जीत दर्ज कर चुके नवनिर्चाचित ग्राम प्रधानों की निगाहें शपथ ग्रहण को लेकर टिकी हुई हैं। कोविड के प्रकोप के बीच चुनाव संपन्न हुआ तो विजेताओं के मन में प्रधान की कुर्सी पर औपचारिक रूप से बैठने को लेकर उमंगे हिलोरे मारनी शुरू हो गई। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शपथ ग्रहण समारोह की तिथि घोषित नहीं की गई। गांव के विकास के संबंध में नीतिगत फैसले लेने का अधिकार शपथ लेने के बाद ही हासिल होगा, लेकिन शपथ ग्रहण न होने से इन विजेता प्रत्याशियों के कुर्सी पर जल्द बैठने के अरमान पूरे होने में अभी समय लग सकता है। माना जा रहा है कि कोरोना नियंत्रण में आने के बाद ही शपथ ग्रहण होगा। हालांकि आयोग व सरकार के निर्देश के उपरांत तिथि व गाइडलाइन आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। अधिकार विहीन प्रधानों को अब शपथ ग्रहण की तिथि घोषित होने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी