शिक्षा के बाद दो सहेलियों ने स्वच्छता का उठाया बीड़ा

कोविड 19 महामारी के दौरान नगर के बच्चों को पढ़ाने वाली सहे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 04:29 PM (IST)
शिक्षा के बाद दो सहेलियों ने स्वच्छता का उठाया बीड़ा
शिक्षा के बाद दो सहेलियों ने स्वच्छता का उठाया बीड़ा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोविड 19 महामारी के दौरान नगर के बच्चों को पढ़ाने वाली सहेलियां शिखा मिश्रा और पूर्णिमा सिंह ने अब नगर में स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। शुरुआत, एक नई सोच की.. के तहत अभियान चलाकर कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगी। दोनों सहेलियों द्वारा 20 फरवरी को अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

शिखा मिश्रा ने कहा कि नगर के लोगों में सफाई के लिए जागरूकता फैलाने की एक कोशिश है। यह अभियान शहर के हर उस व्यक्ति के लिए है, जो अपने शहर को स्वच्छ करने में अपना योगदान देना चाहते हैं। पूर्णिमा सिंह ने कहा कि प्रतिभाग करने वाले हर व्यक्ति को इस अभियान को एक जिम्मेदारी की तरह लेना होगा। अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को हमारे द्वारा उस व्यक्ति के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर सफाई करनी होगी। लाकडाउन के दौरान जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी, ऐसे समय में दोनों सहेलियों ने घर बैठने की बजाए बच्चों को शिक्षित करने का निर्णय लिया। दोनों सहेलियों की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते अब नगर को जनमानस के सहयोग से स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया है, इसकी भी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी