माइनर साफ कराकर सिचाई विभाग को दिखाया आइना

जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) क्षेत्र के चैनपुरा गांव के पास बदहाल बिक्सी माइनर की ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 08:52 PM (IST)
माइनर साफ कराकर सिचाई विभाग को दिखाया आइना
माइनर साफ कराकर सिचाई विभाग को दिखाया आइना

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के चैनपुरा गांव के पास बदहाल बिक्सी माइनर की सिल्ट सफाई का कार्य ग्रामीणों ने शुरू करा कर सिंचाई विभाग को आइना दिखाया है।

दस जून को ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर माइनर सफाई कराने की मांग की थी लेकिन सिचाई विभाग की ओर से सफाई न कराए जाने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गीता देवी की पहल पर बुधवार को चंदा लगाकर नहर की सफाई शुरू कराई।

करीब 750 मीटर नहर की सफाई के लिए जेसीबी एवं मलबा तथा सिल्ट रखने के लिए दो ट्रैक्टर लगाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विभाग की ओर से सिल्ट सफाई नहीं कराई गई। इससे किसानों के खेतों में माइनर का पानी नहीं पहुंच पा रहा था। नहर की सिल्ट सफाई के दौरान राजेश बिद, शिवचंद मौर्य, कमलेश बिद, अमर बिद, शंभूनाथ, मनउ बिद, परमेश्वर बिद, हरिकिशुन, विश्वनाथ आदि थे।

chat bot
आपका साथी