20 व 22 को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमें न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन चुनार को मुख्यालय पर लाए जाने हेतु एवं चुनार फौजदारी न्यायालय का स्थानांतरण के विरोध में पूर्व प्रस्ताव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:05 PM (IST)
20 व 22 को न्यायिक कार्य 
से विरत रहेंगे अधिवक्ता
20 व 22 को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

जासं, मीरजापुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमें न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन चुनार को मुख्यालय पर लाए जाने हेतु एवं चुनार फौजदारी न्यायालय का स्थानांतरण के विरोध में पूर्व प्रस्ताव के अनुरूप समस्त अधिवक्ताओं ने 20 फरवरी को संपूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।

अध्यक्ष ने बताया कि 22 फरवरी को दीवानी न्यायालय में सार्वजनिक रूप से अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन कलेक्ट्रेट खुला होने के कारण वादकारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 22 फरवरी को भी संपूर्ण कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। यह प्रस्ताव समस्त न्यायालयों को भेज दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी